संविदा बिजली कर्मियों ने उठायी आवाज, 15 फरवरी से काम बंद का ऐलान
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर के बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों ने अपने पर हो रहे घोर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए 15 फरवरी से काम बंद करने का ऐलान कर दिया है। संविदा कर्मियों ने उक्त आशय का पत्र भी अधिशासी अभियंता को दे दिया है।
उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्रीराम तिवारी एवं मंत्री मो. शमीम ने शुक्रवार को अधिशासी अभियंता को दिए पत्र में कहा है कि जबसे इस खं डमें संविदा लागू हुआ है, तबसे ठेकेदारों द्वारा संविदा कर्मियों को सर्विस टैक्स, जीपीएफ का कोई लेखा-जोखा नहीं है और उक्त कटौती का ठेकेदार ने कोई स्लिप नहीं दिया है। जिन ठेकेदारों का टेंडर लेट होता है, बीच के वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। जबकि संविदा कर्मी बराबर कार्य करते हैं।
तिवारी और शमीम के अनुसार विशाल कान्स्टैक्शन को जबसे संविदा कार्य मिला है, तबसे आज तक संविदा कर्मियों को तयशुदा रकम नहीं मिल पायी है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर को छोड़कर पूरे प्रदेश में संविदा कर्मियों को वेतन का एरियर मिल गया है। यहां के कर्मी एरियर भुगतान की मांग कई बार कर चुके हैं।
अधिशासी अभियंता को लिखे पत्र में कर्मचारी नेताओं ने 14 फरवरी तक समस्त बकाया भुगतान की मांग करते हुए 15 फरवरी से कामबंद करने का ऐलान किया है।