पत्रकारिता दिवसः प्रेस क्लब भवन के निर्माण को लेकर पत्रकार हुए एकजुट
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विचार गोष्ठी में
आपसी एकता पर बल देते हुए जिले में प्रेस क्लब भवन निर्माण व संगठन को
गतिशील बनाने की दिशा में चर्चा की गई। इसके लिए सामूहिक रूप से पहल करने
का सकंल्प भी लिया गया।
विकास भवन के सभाकक्ष में पत्रकारिता की चुनौतियां एवं हमारा दायित्व
विषयक विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश
गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता के लिए ज्ञान का होना आवश्यक है। शौकिया
पत्रकारिता समाज के लिए हानिकारक है। पत्रकार रत्नेश शुक्ला ने चुनौतियों एवं दायित्व के प्रति सजग रहते हुए कहा कि समाज के लिए दर्पण बनने का कार्य करें।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन के साथ तनाव जनित मैत्री पूर्ण संबंध बनाने की आवश्यकता है। प्रभारी जिला सूचनाधिकारी आशुतोष पांडेय ने कहा कि प्रशासन व पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
गोष्ठी को पूर्व अध्यक्ष नजीर मलिक, परमात्मा शुक्ला, संतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार बीपी त्रिपाठी, इन्द्रमणि पांडेय, सुनील मिश्रा, बलराम त्रिपाठी, बाल मुकुंद त्रिपाठी, इरशाद अहमद ने भी संबोधित किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष एमपी गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पर अजय पाठक, जितेन्द्र पांडेय, शिवेन्द्र पांडेय, राम सेवक चौरसिया, सुशील मिश्रा, अरविंद झा, अजीत सिंह, प्रदीप वर्मा, अंकित श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अरुण तिवारी, कैलाश त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव, अमित सिंह, अभय कुमार, कृपाशंकर भट्ट, आरपी जोशी, राकेश यादव, परितोष मिश्रा, शैलेष उपाध्याय, विपिन श्रीवास्तव, संदीप मद्धेशिया आदि की उपस्थिति रही।