शहीद जवानों की शहादत को याद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी- डा. आरबी राम
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पुलवामा के शहीदों की याद में संयुक्त जिला अस्पताल के सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री गोविंद प्रसाद ओझा के संयोजकत्व में श्रद्धांजलि सभा हुई। इस मौके पर 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल मंत्री अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपना जान की बाजी लगाने वाले शहीदों बा बलिदान सदैव ऋणी रहेगा। उनकी वीरता प्रत्येक भारतीय को आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए निरंतर प्रेरित करती रहेगी।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरबी राम ने कहा कि देश के खातिर सबकुछ न्योछावर करने वाले जवानों की शहादत को याद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोविंद प्रसाद ओझा ने कहा कि पुलवामा की घटना में मारे गए सीआरपीएप के बहादुर जवानों के बलिदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा। इस मौके पर सत्येंद्र दुबे, शमसुल हक, बी.राम, अशोक चौधरी, सिद्धार्थ मिश्रा, शंभू लाल, सुरेंद्र सिंह, शैलेष चौहान, बलराम चौधरी, प्रदीप पांडेय, कुशल मिश्रा, प्रदीप वर्मा, आरके सिंहानिया, सुशील सिंह उपस्थित थे।
भाजपा के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया
14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में वीरगति को प्राप्त हुए मां भारती के अमर वीर सपूतों को पुलवामा हमले की तीसरी वर्षी पर जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आशीष शुक्ला, तेजू विश्वकर्मा, डॉ. रामानंद वर्मा, रमेश शुक्ल, अरविन्द दिवेदी, सुरेंद्र पांडे, अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे।