पुलिया टूटने से बर्डपुऱ-चिल्हिया़-शोहरतगढ़ मार्ग बंद, फौरन मरम्मत की मांग
दानिश फ़राज़
शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर। चिल्हिया बर्डपुर मार्ग पर पुलिया टूट जाने से बड़ी गाड़ियों का आवागमन बन्द हो गया है। जिससे यातायात की परेशानी तो हुई ही है, बच्चों का स्कूल जाना बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
बताया जाता है कि गौरा के पास अलीदपुर के पूरब चिल्हिया बर्डपुर मार्ग पर स्थित पुलिया पिछले दिनों हुई भारी बरसात से कमज़ोर हो चुकी थी लेकिन प्रशासन के लापरवाही भरे रवैये से आज पुलिया भरभरा कर बैठ गयी ।गनीमत ये रही कि कोई वाहन नही गुज़र रहा था। अब बड़ी गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है ।
पुलिया टूटने से इस क्षेत्र में स्कूल की बसे नही पहुंच रही हैं, जिसके चलते बच्चे स्कूल नही जा पा रहे हैं। बताते हैं कि पुलिया का बचा हुआ हिस्सा भी कमजोर बना हुआ है, छोटी गाड़ियां और बाइक रिस्क पर जा रहे हैं । क्षेत्र पँचायत सदस्य अब्दुल अज़ीज़ ने पुलिया की जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की है।