ब्लाक प्रमुख शफीक ने किया घर घर पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आज से 21 अप्रैल तक घर-घर पहुंच कर बच्चों को पोलियों निरोधक ड्राप पिलाने के सरकारी दकार्यक्रम का शुभारंभ आज सदर ब्लाक में ब्लसक प्रमुख शफीक अहमद किया। इस मौके पर उनके साथ सीएमओ भी थे।
मुड़िला गांव में बच्चों को ड्राप पिलाने से पूर्व ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद ने कहा कि तकरीबन दो दशक से चलाये जा रहे इस अभियान के तहत जिला लगभग पोलियो मुक्त हो चुका है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि वह अपने बच्चों को पोलियों से बचाने के लिए दवा की दो बूंद जरूर पिलायें।
इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि जिले में घर घर जा कर स्वास्थ्य टीम को कुल 514320 बच्चों को ड्राप पिलाया जाना है। इसके लिए जिले में कुल 719 टीमें लगाईं गई हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह अपने पाच साल तक के बच्चों को ड्राप जरूर पिलायें।
इससे पूर्व ब्लाक प्रमुख और सीएमओ ने बच्चों को ड्राप पिलाया कर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर डीआईओ डा. डीपी राय, पीएचसी प्रभारी डा. अभय, यूनिसेफ के जिला समन्वयक देवकांत शर्मा व सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।