चोर की शिनाख्त पर महाराष्ट्र पुलिस ने माल खरीदने वाले सुनार को उठाया, सौदेबाजी के प्रयास

October 10, 2015 5:43 PM0 commentsViews: 480
Share news

संजीव श्रीवास्तव

हथकड़ी पहन कर वाहन में बैठा अभियुक्त साजिद और सुनार के समर्थर्कों से बात करते मुम्बई के इंस्पेक्ट सचिन वी काले

“शनिवार को सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के मधुबेेनिया चौराहे पर अचानक महाराष्ट्र के पूना की पुलिस ने एक ज्वैलर्स की दुकान पर धावा बोल कर मालिक को उठा लिया। स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, उसके पहले ही पुलिस उसे सदर थाने ले आयी”

जनकारी के मुताबिक सदर थाने के ग्राम कल्याणपुर निवासी साजिद ने पूना में भंगार का कारोबार कर रहे इस्लाम निवासी ग्राम लोहटा थाना इटवा के घर से 12 तोला सोना और 50 हजार नकदी की चोरी की थी। जिसकी एफआईआर पूना के हिजोड़ी थाने में पंजीकृत है।

बताते हैं कि साजिद को पूना की पुलिस ने पकड़ा तो उसने सोना उस सुनार के पास बेचना बताया। इसके बाद इंस्पेक्टर सचिन वी काले के नेतृत्व में पुलिस साजिद को लेकर सिद्धार्थनगर पहुंची और उसकी निशानदेही पर उक्त सुनार को उठा कर सिद्धार्थनगर थाने ले आई।

घटना की सूचना पाते ही सदर थाना परिसर में आसपास के सुनारों का जमघट लग गया। इस घटना की छानबीन करने कपिलवस्तु पोस्ट की टीम भी थाने पहुंची।

सूत्रों का कहना है कि मुम्बई पुलिस और उक्त ज्वेल के समर्थर्को के बीच मामले को रफा दफा करने की बात चल रही है। इसी वजह से वह पूरे मामले को बताने से परहेज कर रही है। वैसे इतना पता चला है कि उक्त ज्वेलर ने साजिद से तकरीबन एक लाख का चोरी का माल खरीदा था।

Leave a Reply