पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगो को लेकर पैदल मार्च, तहसीदार को सौंपा ज्ञापन

September 5, 2022 7:38 PM0 commentsViews: 719
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। पुरानी पेंशन योजना बहाली और राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुए कैशलेश चिकित्सा का लाभ देने तथा बेसिक शिक्षा विभाग में लंबित विभिन्न मांगो को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले लोगों ने सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर सत्याग्रह पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च बीएसए कार्यालय से शुरू होकर डीएम कार्यालय पर तहसीलदार ऋषि रमन को ज्ञापन सौंपकर सभा में तब्दील हो गई।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संघ के जिलाअध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों समेत अन्य कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना से वंचित हैं, इससे इनका भविष्य अंधकार मय हो गया है। एनपीएस योजना अलाभकारी है। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना आवश्यक है। शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुए कैशलेश चिकित्सा देने, आकांक्षी जनपद से स्थानांतरण शुरू करने की मांग की।

संघ के जिलामंत्री पंकज त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि लंबे समय से पदोन्नति लंबित है, इसके अड़चन को दूर करते हुए शीघ्र पूर्ण करने, स्वयंसेवी संस्थाओं का प्रयोग नही करने, पांच माह बाद बच्चों को पुस्तक उपलब्ध न होने की जांच कर शीघ्र वितरित कराने की मांग की है।

इस दौरान शिवपाल सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, पंकज राय, रेणुमणि त्रिपाठी, शशिबाला सोनी, मनीष सिंह, संजीव कुमार, जेपी गुप्ता, अमित पांडेय, अभिषेक मिश्रा, राघवेंद्र त्रिपाठी, अनुपम सिंह, संतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply