जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी रविवार को
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह एवं संगोष्ठी रविवार को सुबह 10 बजे से जिला मुख्यालय के साड़ी तिराहा स्थित एक होटल में आयोजित किया गया है।
आयोजन की सफलता के लिए आल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसिएशन के जिला संरक्षक और कार्यक्रम संयोजक घनश्याम कुमार शर्मा ने आम जनमानस से अपील किया है कि भारी संख्या में लोग आएं। वह मुख्यालय पर आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और कैडर प्रभारी सुदामा प्रसाद नंद, जबकि प्रदेश संरक्षक आचार्य शुभनारायन नंद यथार्थी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनय कुमार नंद विशिष्ट अतिथि होंगे। जिलाध्यक्ष धीरज शर्मा नंदवंशी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सह संयोजक राजकुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, राहुल वर्मा, जगदंबिका प्रसाद, राजकुमार ठाकुर, अमित नंद, अमित शर्मा, राधेश्याम वर्मा उपस्थित थे।