धरतीपुत्र मुलायम के निधन पर सपाइयों में शोक, आयोजित हुआ श्रद्धांजलि सभा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर दिवंगत महान समाजवादी पुरोधा समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक धरतीपुत्र नेता जी मुलायम सिंह यादव को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से नेता जी की आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई। शोहरतगढ़ के विधानसभा प्रभारी उग्रसेन सिंह ने अपने आवास पर शद्धांजलि सभा कर दो मिनट का मौन किया और नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सपा नेताओं ने कहा कि आज का दिन समाजवादियों के लिए हृदयाघात वाला दिन है। आज देश और प्रदेश को नई दिशा देने वाला समाजवाद का सूर्य अस्त हो गया। हम लोगों ने ही नहीं बल्कि देश ने एक महान नेता को खो दिया। देश की राजनीति में नेताजी के ना रहने से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई संभव नहींं है।
नेता जी किसानों मजदूरों, नौजवानों, बेरोजगारों, वंचितों, शोषित समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर अपने सिद्धांतों, व्यक्तित्व, संघर्ष और विचारों से सदैव भारतीय राजनीति में गूंजते रहेंगे। राजनीति के क्षितिज पर सदैव उदीयमान सूर्य की तरह चमकते रहेंगे। अपने नीतियों सिद्धांतों अपने व्यक्तित्व अपने विचारों से नेताजी सदैव अमर रहेंगे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, नागेंद्र नाथ चतुर्वेदी, मोहम्मद इदरीश पटवारी, चमन आरा राइनी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, चंद्रमणि यादव, रियाज़ अहमद एडवोकेट, विजय चौधरी, रमजान अली, फिरोज आलम, शैलेंद्र शर्मा, सोनू यादव, मोहम्मद हारून, रामसेवक लोधी, जावेद आलम, चंद्रहास यादव, शब्बू सलीम, राकेश यादव, राजकुमार यादव, वीरू यादव, रवि शंकर यादव नागेश्वर मिश्रा, अमरेंद्र पांडे, चंचल यादव, जुनेद आलम, अंगद यादव, चुन्नू भाई, रोहित श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन अब्दुल कलाम सिद्दीकी सपा के मीडिया प्रभारी व सदस्य जिला कार्यसमिति समाजवादी पार्टी सिद्धार्थनगर ने दिया।