करंट लगने से प्राइवेट लाइनमैन की दर्दनाक मौत

September 2, 2019 12:16 PM0 commentsViews: 1101
Share news

एम. आरिफ       

इटवा , सिद्धार्थ नगर । इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में करंट लगने से एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गयी। मृतक 25 वर्षीय दुर्गेश कुमार पुत्र राजबली र अपने ही गांव में बिजली फाल्ट ठीक कर रहा था। हादसे से गांव में शोक का माहौल है। घटना सुबह 7 ब बजे की है। इससे गांव में शोक व्याप्त है।

बताया जाता है कि शनिवार को सुबह 7 बजे दुर्गेश कुमार अपने ही गांव बहादुरपुर में बिजली के पोल पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था। इस दौरान बिजली आगयी जिसके झटके से वह जमीन पर आ गिरे।  उन्हें फौरन खुनियांव अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मौत से दुर्गेश के घर में कोहराम मच गया है।

इस सम्बंध में इटवा थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कि जा रही है। बता दें कि इस तरह लाइन मैनों की अचाानक मौते साल में तकरीबन एक दर्जन होती हैं, मगर इसका स्थाई हल नहीं निकल पा रहा है।

 

Leave a Reply