PDW की बड़ी लापरवाही: कैसे जांएगे बूथ तक इवीएम और मतदान कर्मी
सोनू सिंह
लोटन, सिद्धार्थनगर। विकास खंड लोटन के ग्राम बड़हरा परसौना सम्पर्क मार्ग का रास्ता पिछले 4 माह से फोरव्हीलर गाड़ियों के लिए अवरुद्ध है। ऐसे में मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर जाने वाले मतदानकर्मियों व ईवीएम मशीन बूथ तक पैदल ही जाएंगे जो जोखिम भरा हो सकता है। चूँकि मतदान शाम 6 बजे तक होना है और ठंड के सीजन में दिन ढल जाएगा और रात हो जाएगी।
उक्त मार्ग पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा एक आरसीसी पुलिया बन रहा है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से पिछले चार माह से उक्त मार्ग पर सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है और एप्रोच भी ठीक नहीं है। ग्रामीणों द्वारा कई बार पीडब्ल्यूडी के जेई को फोन किया गया मगर वह फोन नहीं उठाते।
चार माह से रास्ते को खोद दिया गया है और अभी तक पुलिया के सिर्फ एक तरफ का वाल तैयार हो पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 माह से कम बंद है। विभाग चाहता तो काम एक माह के भीतर ही समाप्त हो जाता मगर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के लापरवाही से पूरा इलाका परेशान है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी दीपक मीणा से मांग किया है कि वे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जल्द से जल्द पुलिया निर्माण करने के लिए उचित कार्रवाई करें जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके।