5 दिन बाद कार्ययोजना देने के बाद सहायक अभियंता ने की जेई

May 6, 2025 3:29 PM3 commentsViews: 11
Share news

अजीत सिंह 

नेट फोटो

नेट फोटो

सिद्धार्थनगर। लोक निर्माण विभाग खंड-1 (इटवा) के सहायक अभियंता दुर्गेश पटेल द्वारा कार्ययोजना 5 दिन तक अपने पास रखने के बाद छठे दिन प्रांतीय खंड के जूनियर इंजिनियर प्राविधिक (जेईटी) को सौपने को लेकर अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जेईटी ने प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर इसकी शिकायत किया है और जांचोपरांत कर्रवाई की मांग की है।

प्रांतीय खण्ड में तैनात जेईटी गोपीचंद ने अपने अधिशाषी अभियंता को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि सहायक अभियंता दुर्गेश पटेल द्वारा जिलाधिकारी के हस्ताक्षरित कार्ययोजना को एक मई से 5 मई तक अपने पास रखने के बाद सोमवार को ढाई बजे अपने डाक रनर से भिजवाया गया, मेरे द्वारा कहा गया कि इसकी हार्ड कपी 8 से 10 सेट करवा के दे जिससे जन प्रतिनिधियों के मांगने पर उपलब्ध कराया जा सके।

इतनी बात पर सहायक अभियंता दुर्गेश पटेल द्वार डाक रनर के मोबाइल से मुझे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा गया कार्ययोजना लेना है कि नहीं, तुम्हारा दिमाग़ खराब है… तुम्हें देख लेंगे, तुम्हे ठीक कर देंगे आदि तमाम धमकियां दी गई। जिससे मै आहत हूं और मेरे मन को ठेस पहुंची है। जेईटी ने कहा है ज़ोनल डिवीजन होने से हर माह 5 से 10 सेट बुकलेट तैयार कर डीएसटीओ कार्यालय में जमा करना पड़ता है मगर किसी भी अन्य दो खंडो (बांसी व इटवा) द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जाता है।

सवाल उठता है…

लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खण्ड जोनल डिवीजन है और निर्माण खण्ड (बांसी), व निर्माण खण्ड-1 इटवा इसके इसके सहयोगी डिवीजन है। जिले की समस्त सड़कों के निर्माण व मरम्मत की सभी जानकारियां या कार्ययोजना प्रांतीय खण्ड से संचालित या अमल में लाई  जाती है ऐसे में एक सहायक अभियंता जो डिवीजन का महत्वपूर्ण पद है वह सरकारी सूचनाओं आदि को कैसे अपने पास कई दिनों तक रख सकता है। इसका मतलब है कि वह अपने पद कि गरिमा नहीं समझता है या यूँ कहे वह गैरजिम्मेदार है।

Leave a Reply