सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करें सम्मान, बनाए रखें शांति– काजी फरीद

November 2, 2019 12:04 PM0 commentsViews: 439
Share news

अजीत सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर।  तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी काजी फरीद अहमद ने बुधवार व गुरुवार को लगातार कई गांवों में भ्रमण कर लोगों को दशहरा दीपावली का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए आभार जताने के साथ ही छठ पूजा की बधाई दी और अयोध्या के बाबरी मस्जिद. राम जन्मभूमि मामले में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दोनों समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारा और शांति का माहौल बनाए रखने की अपील कीl साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की विवादित और भड़काऊ पोस्ट ना करने  का आह्वान कियाl

काजी फरीद अहमद तहसील क्षेत्र के बगडी हवा.   मरहला. बढ़िया भोलानाथ. बहेरिया. बेवा. डुमरियागंज. मिश्रौलिया. भराडिया बाजार आदि स्थानों का दौरा कर दोनों समुदाय के लोगों से मिलकर शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील कीl दशहरा दीपावली. मोहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने पर प्रशासन के साथी दोनों समुदाय के लोगों के प्रति आभार जताते हुए आने वाले त्योहारों को भी मिलजुल कर मनाने की अपील कीl

इस दौरान मोहम्मद अमीन. हमीद अहमद. सद्दाम सिद्दीकी. ओम प्रकाश चौधरी. नियाज अहमद. महेश. विनोद कुमार आदि मौजूद रहेl

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply