रेलवे फाटक पर रेल इंजन बंद, घंटों रोडजाम में परेशान मुसफिरों ने धक्का मार कर ‘खटारा’ को हटाया
नजीर मलिकरेल इंजन को धक्कामार कर हटाते मुसफिर
जिले के रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ पर एक अजीब घटना घटी।जिसमें एक रेल इंजन ठीक रेलवे क्रासिंग पर आकर अचानक खराब होकर रुक गया जिससे क्रासिंग के दोनों तरफ भारी जाम हो गया। मेजेदार बातयह रही कि इंजन को हटाने का कोई साघन न देख यात्रियों ने घक्कामारकररेल इंजन को क्रासिंग के सामने से हटाया। इतनी बड़ी मशक्कत के घंटों बाद तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।
बताया जाता है कि बुधवार शाम शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के पूरब चेतिया क्रासिंग को पर करता एक रेल इंजन अचानक क्रासिंग के ठीक सामने पहंचते ही बंद हो कर खड़ा हो गया। असमें कोई तकनीकी खराबी आई थी। इसकी जानकारी शोहरतगढ़ स्अशन मास्टर को दी गई लेकिन वे कर भी क्या सकते थे। उच्चाधिकारियों को सूचित कर वे मदद की प्रतीक्षा करने लगे। इधर इंजन के बंद होने के कारण देनों तरफ जाम लगना शुरू हो गया।फिर जाम से नेशनल हाइवे भी प्रभावित होने लगा। इस दौरान एक घंटे गुजर गजर गये।
इधर रेल विभाग से सहायता की कोई उम्मीद न देख कर यात्री व्याकुल होने लगे।उन्होंने रेल ड्राइवर से बात कर इंजन को धक्का देकर हटानेपर राजी कर लिया। फिर क्या हुआ इंजन के पीछे और दाये बाये पचासों मुसाफिरों ने रेल इंजन को धक्का देना शुरू किया। लगभग आधेघंटे की मेहनत के बाद रेल इंजन को पटरी पर 20 मीटर आगे धकेला जा सका। तबकहीं जाकर आवागमन बहाल हो सका।
इस बारे में स्टेशन अधीक्षक डीके राय ने बताया के वह टावर बैन इंजन था,जो रेलवे लाइन की बिजली चेक कर रहा था। यह एक नियमित प्रक्रिया है। लकिन वह दुर्भाग्यसे रेलवे क्रासिंग पर ही खराब हो गया। अबइसमेंकिया भी क्या जा सकता था। इसकीचाबर तत्काल ऊपर देदी गई थी।