शोहरतगढ़ के पास टूटी मिली रेल की पटरी, गार्डों की चौकसी से बड़़ा हादसा टला
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ महथा रेलवेे स्टेशन के बीच रात में बड़ा हादसा होने से बच गया। गारखपुर ससे लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस के आने का समय था, मगर लाइन गार्डों ने वक्त पर पटरी को ठीक हालात को संभाल लिया, वरना भीषण हादसे की पटकथा तो तैयार हो ही चुकी थीं।
बताया जाता है कि इन दिनोंं रेल पटरियों की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए लाइन सुरक्षा गार्डों की टीम हर वक्त सक्रिय रह रही है। इसी क्रम में सोमवार की रात करीब साढ़े बारह बजे के बीच एक टीम पटरियों के निरीक्षण के लिए निकली थी। अचानक शोहरतगढ़ और महथा रेल स्टेशन के बीच एक जगह रेल की पटरी टूटी मिली । गोतती ट्रेेन आने में मात्र एक घंटा शेष था। यह जान गार्डों के होश उड़ गये।
बहरहाल हालात से फौरन शोहरतगगढ़़ स्टेशन अधीक्षक रोकश कुममार राय को अवगत कराया गया। फिर युद्ध्स्तर पर काम कर टूटी पटरी को नट बोलट से जोडा गया और ट्रेेन के चलने लायक हालात बनाये गये। उसके बाद गोमती एक्सप्रेस को लाइन कलीयर दी गई।
रेल पटरी कैसे टूटी, इसे लेकर भांति भांति की चर्चाएं हैं कुछ लोग इसे आतंकी हिंसक कार्रवाई से जोड़ कर देख रहे हैं। नेपाल सीमा से सटे होने के कारण यह इलाका संववेदनशील भी माना जाता हैं। लेकिन स्थानीयय प्रशासन ने इस घटना को बहुत हलके में लिया है। इस बारे में स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार राय का कहना है कि जाड़े के मौसम में रेल पटरियां अक्सर टूट जाती हैं। यह सामान्य बात है।