नेपालः शाह परिवार ने फिर साबित की खानदानी लोकप्रियता, रजत शाह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। पड़ोसी देश नेपाल के कृष्णानगर के शाह परिवार ने अपनी लोकप्रियता एक बार फिर साबित कर दी है। इस परिवार के रजत प्रताप शाह को व्यवस्थापन समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है।
कपिलवस्तु जिले के बहादुरगंज टाउन स्थित गोरखा उच्च्तर माध्यमिक विदृयालय के व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष के पद के लिए इसी परिवार के कुलदीपक रजत प्रताप शाह ने रविवार को अपना दावा पेश किया।
रजत प्रताप के मुकाबले में अन्य किसी ने दावेदारी पेश नहीं की, लिहाजा उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। दरअसल शाह परिवार की जनप्रियता के कारण ऐसा हुआ।
बताया जाता है कि उनके नाम की घोषणा होता ही बहुत सारे लोग सड़कों पर उतर आये और बहादुरगंज की सड़कों को अबीर गुलाल से नहला दिया। इसके बाद रजत प्रताप शाह ने अपने शुभेच्छुओं और वहां की जनता का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि राजशाही के दौर से वर्तमान तक शाह फैमिली नेपाल में सकारात्मक राजनीति और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रही है। निष्पक्षता और न्यायप्रियता के चलते इस परिवार की लोकप्रियता अब तक अक्षुण है।