डीएम ने राजस्व वसूली की की समीक्षा की, राजस्व बढाने के निर्देश
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर।राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बैठक में समस्त राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। और तेज वसूली कर राजस्व बढ़ाने के निर्देश निर्देश दिये गये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्टांप, विद्युत, परिवहन, भू-संपत्ति व समस्त राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये सभी अमीनो को निर्देश दिया कि आर.सी. की शत्-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य पूर्ण कराया जाये। जिलाधिकारी मीणा ने निर्देश दिया कि आर.सी.की धनराशि जमां न करने वाले लोगो के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि आर.सी.की वसूली के लिए सुबह ही संबधित बकायेदार के घर पर जाकर वसूली करे।
इस बैठक में एवं अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सीताराम गुप्ता के अतिरिक्त समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व अमीन तथा संबधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।