गांधी जयंती पर मौन जुलूस निकाल कर ज्ञापन सौंपेंगे राज्य कर्मी

September 29, 2015 6:18 PM0 commentsViews: 72
Share news

अजीत सिंह

anil

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपद इकाई गांधी जयंती पर जिला चिकित्सालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करने के बाद मौन जुलूस निकालेगा। जो कलेक्ट्रेट तक जायेगा। वहां पर परिषद की ओर से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा

यह जानकारी परिषद के अध्यक्ष अनिल सिंह, संघर्ष समिति के अध्यक्ष ईश्वर चन्द्र वर्मा एवं मिनिस्ट्रियल संघ के अध्यक्ष भूपेश शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर 28 सितम्बर से सिद्धार्थनगर में विभिन्न कार्यालयों पर गेट मीटिंग का कार्यक्रम चल रहा है। जो 1 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 2 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने मौन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि सरकार लगातार कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। कई बार आंदोलन के बाद भी सरकार कर्मियों पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकारी उपेक्षा से अब राज्य कर्मी तंग आ चुके है। इसलिए विवश होकर कर्मचारी गांधी जयंती के दिन आंदोलन करेंगे। इस दिन आंदोलन का मकसद गांधी वादी तरीके से सरकार पर दबाव बनाना है। उन लोगों जिले के सभी कर्मियों से इस कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है।

Tags:

Leave a Reply