आठ दिवसीय राम कथा अमृत वर्षा का शुभारंभ बुधवार शाम से

March 29, 2017 2:34 PM0 commentsViews: 306
Share news

अमित श्रीवास्तव

samt

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। चेतिया बाजार के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में 29 मार्च से 5 अप्रैल तक नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कथा वाचक बाल संत श्री स्वरूपानन्द जी महराज अयोध्या धाम के मुखार बिन्दु से सांयं 7 बजे से शुरू होगी। ।कथा के आयोजक  ग्राम प्रधान वन्दना गुप्ता, प्रतिनिधि राकेश गुप्ता बनाये गये हैं।

कथा के व्यवस्था की जिम्मेदारी विद्यासागर सिंह और मुन्नू गुप्ता को सौपी गयी है।कथा समिति के संरक्षक की जिम्मेदारी शांतेश्वर नाथ त्रिपाठी को सौपी गयी है।कथा आयोजन में  सदस्य जय हिन्द,भुवाल पटवा, यदुनन्दन सिंह, उपेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, राजेश सिंह, प्रकाश चौरसिया, बब्लू मिश्रा, राजेन्द्र अग्रहरी, राकेश अगरहरी, राम नारायन, बाबू राम भारती सहित समस्त क्षेत्रीय जनता का सहयोग भी है।

Leave a Reply