रामलीला से प्रेरणा लेकर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है– मशहूर अली

November 11, 2016 10:39 AM0 commentsViews: 106
Share news

आकाश कुमार

mashhoor

सिद्धार्थनगर। रामलीला का समाज में बहुत महत्व है। हम मर्यादा पुरुषोत्तम  भगवान राम के आचरण से बहुत प्रेरणा ले सकते हैं। उनसे प्ररेणा लेकर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है।

यह बात कांग्रेस पार्टी के बस्ती मंडल के अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष और शोहरतगढ़ सीट से टिकट के दावेदार  मशहूर अली  ने कही। वह क्षेत्र के धेंसा गांव में रामलीला के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।
इस मौके पर मशहूर अली ने कहा किे  मौजूदा सरकार से जनता परेशान है। सपा और भ्ससजपा की आपस में सांठगांठ है। दोनों मिल कर सत्ता की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने लोगों से आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कर्जामाफ योजना से जनता में पार्टी मजबूत हो रही है। कार्यक्रम में जनार्दन मिश्र लेखपाल  कल्लू उर्फ गजाधर  सिप्पू मिश्रा दिनेश गौतम  समसुल्लाह  आरिफ खान  आरिफ शाह  अनवर शाह  रितेश तिवारी  शिवलाल  कल्लू मौर्या  अम्बरीष राजभर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply