पीएम रिपोर्ट से रानी की रहस्यमय हत्या की गुत्थी उलझी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस ?

December 5, 2024 12:51 PM1 commentViews: 363
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। उपनगर शोहरतगढ़ की 16 वर्षीया किशोरी रानी की रहस्यमय हत्या (?) के प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से केस की पूरी दिशा ही बदल गई है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण  स्पष्ट नहीं है। इसलिए अब विसरा जांच के लिए भेजा गया है। जबकि घटना की रात रानी नामक किशोरी जिन हालात में गायब हुई तथा उसका शव कस्बे से तीन किमी दूर जिन हालात में बरामद हुआ था, वह एक सुनियोजित हत्या की कहानी बयान कर रहे थे। फिलहाल मुकामी पुलिस कस्बे में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर कुछ पता लगाने की कोशिश में है, लकिन उसके हाथ कोई लीड हाथ नहीं आ पा रही है।

शोहरतगढ़ कस्बे के धर्मशाला से एक मांगलिक कार्यक्रम से लापता होने के तीन दिन बाद किशोरी की लाश घटना स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर मिला था। घटना के मुताबिक रानी ने अपनी मां शीला और बहन खुश्बू आदि के लिए खाना लगाया और पानी लाने के लिए निकली। उसके बाद तीन दिन बाद उसकी लाश ही मिली। बताते हैं कि काफी देर तक खोज बीन के बाद भी वह त्पहीं मिली। इस दौरान रानी की गुमशुदगी को पुलिस ने भी गंभीरता से नहीं लिया और तीन दिन बाद बीते रविवार को एनएच 730 पर मेढ़वा चौराहे के पास एक पंप के पास सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी उसकी लाश मिली। किशोरी की मां शीला के मुताबिक पुत्री रानी के मृत शरीर को देखने से लग रहा था, कि उसे मारा पीटा गया है। क्योंकि उसके शरीर कई जगह मारीट व खरोच के निशान थे व चेहरे का रंग काला पड़ गया था।

आखिर इस बीच रानी के साथ ऐसा क्या हुआ। कस्बे में रात के दौरान सन्नाटा होने तथा कोई रिक्शा आदि न चलने के बावजूद वह घटना स्थल से तीन किमी दूर कैसे पहुंच गई। लगता है कि हत्यारा बहुत शातिर था। उसने सब कुछ सुनियोजित ढंग से किया। पुलिस की निष्क्रियता के चलते उसकी राह और आसान हो गई। रानी की मां के अनुसार काश सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो जाती तो उसकी बेटी की जान शायद बच सकती थी।  फिलहाल पस की समझ में हत्या कोई कारण भी नहीं आ रहा है। इसलिए जांच में तेजी नहीं आ पा रही है।

दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं  हो सका है। इसलिए हत्या दिखने वाले केस की दिशा बदल गई है। अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चलेगा। लोगों के मुताबिक अबतक पुलिस आसपास के 100 से अधिक सीसी कैमरे को खंगाल चुकी है, जिससे उसे कोई क्लू मिल जाए, लेकिन कुछ क्लू पाने में वह विफल रही है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन विसरा रिपोर्ट सुरक्षित कर लिया गया है। मृतक किशोरी की मां ने तहरीर दिया है। मामले की जांच कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply