रक्तदान करके अजनबियों से करे रिश्ते मजबूतः विशाल

December 12, 2015 4:11 PM0 commentsViews: 197
Share news

सोनू ख़ान

vishal sri

“सिद्धार्थनगर मुख्यालय के इंद्रानगर निवासी विशाल श्रीवास्तव पेशे से तो शिक्षक है मगर इनकी सोच समाज में रहने वाले लोगों से कुछ अलग ही है। ये अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटने की वजाय दोस्तों के साथ जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में रक्तदान करते है”

लक्ष्य ट्यूटोरियल के प्रबंधक विशाल के मुताबिक रक्तदान महादान है। इससे बड़ा पृथ्वी पर कोई दान नही है। खून का रिश्ता दुनिया का अटूट जोड है। उन्होंने कहा कि यह कार्य करके आप अनजाने लोगों से रिश्ता जोड़ सकते है, और उनके जीवन को एक नई दिशा दे सकते है।

उन्हाेंने कहा कि अपने जन्मदिन के मौके पर मैं हर वर्ष दोस्तो लिटिल श्रीवास्तव, अम्ब्रीश श्रीवास्तव, मो. फैज निखिल श्रीवास्तव, आदि के साथ रक्तदान करता हूं इससे मुझे एक अलग ही सुकून मिलता है। ब्लड की वजह से हजारों की मौते होती है।

उन्होंने समाजसेवियों सें अपील की है जो समाज के प्रति गंभीर रहते है वे लोग रकतदान करें जिससे यह दान एक दिन महादान कहलाने लगे ऐसे में तमाम लोग जो जीवन से लड रहे है उसे बचाया जा सके ।

Tags:

Leave a Reply