रेहरा उर्फ भैसाही में कवि सम्मेलन व मुशायरा आज

November 13, 2018 11:47 AM0 commentsViews: 311
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के रेहरा उर्फ भैसाही स्थित अब्बास नगर में पं.नेहरू व मौलाना अबुल कलाम आजाद की स्मृति में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन मंगलवार सांय छह बजे से किया गया है।ख्यातिप्राप्त शायरा रुख़सार बलरामपुरी, गुले सबा, चांदनी शबनम आ रही है।

कार्यकम में इनके अलावा सुहेल मालेगांवीं, आमिर प्रतापगढ़ी, अकमल बलरामपुरी, मासूम कुशीनगरी, विकास बौखल के अलावा नजीर मलिक, डॉ.बलराम त्रिपाठी, नियाज़ कपिलवस्तुवी, डॉ. ज्ञानेंद्र द्विवेदी ‘दीपक’, ब्रह्मदेव शास्त्री ‘पंकज’, मूसा सिद्धार्थनगरी सहित तमाम कवियों व शायरों की मौजूदगी रहेगी।

कवि सम्मेलन व मुशायरा कमेटी के मीडिया प्रभारी व ग्राम प्रधान रेहरा उर्फ भैसाही मेराज़ मुस्तफा ने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के याद में अब्बास चौधरी मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कवि सम्मेलन व मुशायरे का मकसद गंगा-जमुनी तहजीब व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।मेराज़ मुस्तफा ने लोगों से कवि सम्मेलन व मुशायरे में पहुंचकर सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply