शोहरतगढ़ क्षेत्र की जनता को लीडर चाहिए, रिंग लीडर नहीं- डा. सरफराज

August 11, 2021 2:33 PM0 commentsViews: 917
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नई लीडरशिप की जरूरत है। यहं का किसान और जवान दोनों महंगई व बेरोजगारी से त्रस्त है, स्थानीय लीडर  रिंग लीडर बन का जनता को नचा रहे हैं। इसलिए अब क्षेत्र को अपना नया नेता चुनने की आवश्यकता बन गई है।

उक्त विचार शोहतगढ़ के समाजसेवी और प्रसिद्ध सर्जन डा. सरफराज अंसारी ने व्यक्त किया। वह शोहतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का दौरा करने के बाद बभनी में आयोजित ग्रामीणों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों जवानों को चाहिए कि पुराने नेताओं का बदल कर अपने भरोसे के व्यक्ति को लीडरशिप दें।

डा. सरफ़राज़ अंसारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी, बभनी, बनगवा, डबरा, भटमला, खेतवल, बरैनिया आदि गांव में ग्राम प्रधानों, बीडीसी व आम जनता से मुलाकात के दौरान कहा कि  किसानों के खाद बीज डीजल के दाम बढ़े, जनता के खाने के तेल, पेट्रोल व रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान पर पहुंच गये। नौजवानों के रोजगार गायब हो गये, मगर सदन में बैठे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी नहीं टूटी। यही नहीं विपक्षी नेता भी चुपचाप तमाशा देखते रहे। इसलिए उनको खारिज करने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि जनता सर्कस की जानवर नही है और न ही नेता सियासी लीडर है। इस बात को समझ कर अब नेतृत्व बदलने का काम करना होगा। इस दौरान उनके साथ दौरान महबूब भाई, अलताफ नेता, परवेज नेता, रशीद भाई, प्रधान महमूद, सफीकुल्लाह भाई, कातिब साहब, बिंदुनाथ चौधरी उर्फ चौधरी सर आदि साथ रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply