ग्रापए के मंडल उपाध्यक्ष बनाए गए रितेश वाजपेयी, लोगों ने दी बधाई

September 22, 2021 11:05 PM0 commentsViews: 134
Share news

पत्रकारों के अधिकारों की सुरक्षा हमारा दायित्व- रितेश वाजपेयी

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। अपने कार्यक्षेत्र मे बढोत्तरी करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा बस्ती मंडल मे उपाध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार रितेश वाजपेयी को चुना गया है। ग्रापए के बस्ती मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी द्वारा की गई बैठक में बताया गया कि संगठन की मजबूती के साथ पत्रकारों की सुरक्षा का दायित्व ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए रितेश वाजपेयी जी का चुनाव ग्रापए के प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशन में किया गया।

उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता के क्षेत्र मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने लगातार आगे रहकर कार्य किया है। संगठन के तरफ से कार्यशाला का आयोजन हो या जनसंवाद मंथन, खेल और बैठकों का सिलसिला लगातार आयोजित किया जाता रहा है।पत्रकारों के उत्पीड़न, समाचार कवरेज से रोकने जैसे मुद्दों पर संगठन ने खुलकर अपना पक्ष रखा है। कोरोना काल मे जन जागरण, असहायों तक मदद पहुचाना, वैक्सीनेशन जैसे मुद्दों पर फ्रंट पर रहकर कार्य किया है।

सामाजिकता के साथ न्याय और कर्तव्य के पथ पर कार्य करते हुए संगठन मे उपाध्यक्ष के पद पर रितेश वाजपेयी के चुने जाने पर काफी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। अपने कार्य क्षेत्र के लिए कलम का चुनाव करने वाले रितेश वाजपेयी अपने कार्य को पूरे निष्ठा, कर्तव्य और विवेक के साथ करते हैं। संगठन के आंतरिक सूत्रों का कहना है कि व्यक्ति को उसके योग्यता और परिश्रम के आधार पर संगठन मे जगह दिया जाता है। जन सरोकार से जुडे मुद्दे सहित गरीबों को उनका हक दिलाने मे रितेश वाजपेयी की भूमिका लाजवाब है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र दूबे, मो.इरफान बाकर, शैलेंद्र पण्डित, कृपाशंकर भट्ट, तहसील अध्यक्ष अष्टभुजा शुक्ल, गुड्डू बाबा, उदयभान पाठक, राकेश त्रिपाठी गवार, कौशल किशोर शुक्ल, मुकेश धर दिवेदी, शोहराब अली, अनीस सिद्दीकी, पंकज श्रीवास्तव, शुभम सोनी, अवधेश दूबे, देवेन्द्र धर, जय गोविंद शाहू, उमाकांत त्रिपाठी, केशरी नन्दन पाण्डेय, पतित पावन त्रिपाठी, विनय पाण्डेय, रवी पाठक, राम नरेश चौधरी, वृजेश श्रीवास्तव, पिंकू त्रिपाठी, राकेश मिश्र, विवेकानंद पाण्डेय, शशि प्रताप सिंह, गिरजेश धर दिवेदी, उमेश मिश्र, राघवेंद्र मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, आलोक त्रिपाठी, रिंकू उपाध्याय आदि ने बधाई देते हुए संगठन को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply