सड़क दुर्घ्रटना में महिला जख्मी, बाइक चालक हिरासत में

July 16, 2019 1:26 PM0 commentsViews: 952
Share news

 निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।  उपनगर के  खुनुवां बाई पास मार्ग पर पेट्रोल पंप की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने संगीत पत्नी प्रकाश निवासी गनाकुल को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सोमवार सांस सात बजे की है। बाइक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बताया जाता है कि संगीत पोटनिहवा स्थित अपने  खेत को देख कर आ रही थी। मगर रोड पार करते ही एक बिना न0 कि बाइक ने उसे  ठोकर मार दी जिससे संगीत को गंभीर चोट लग गई। उसे तत्काल सी एच सी शोहरतगढ़  ले जाया गया जहां डॉ पी के वर्मा ने बताया बाएं पैर में टीबीओ फेबुला फ़्रैक्चर होने की संभावना है। प्राथमिक जांच व इलाज

के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। रेफेर होते समय संगीत के परिवारीजन मौजूद रहे। बाइक सवार को हिरासत में ले लिया गया है।

 

 

Leave a Reply