अलग अलग सड़क हदसों में बालक व युवक की दर्दनक मौत, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

July 15, 2022 12:48 PM0 commentsViews: 275
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। नौगढ़ व इटवा तहसल क्षेत्रों में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में बालक समेत दो लागों के मरने और तीन बच्चों के गंभीर रूप से जख्मी हो जाने की खबर है।गुरुवार को हुए हादसों में सदर तहसील के हादसे में मरने वाले का नाम अशफाक उम्र १९ वर्ष बताई गयी है जबकि इटवा में मरने वाले १० वर्षीय बालक का नाम इरशाद अली निवासी पुरैना बताया गया है। बाकी घायलों को अस्पताल में दाखिल करादिया गया है

जानकारी के अनुसार पहला हादसा ग्राम झांडेनगर के पास हुआ।  जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा बर्उपुर नम्बर १३ निवासी असरार का १९ साल का पुत्र अपने पड़ोसी के बच्चे ९ साल के सद्दाम को लेकर बर्डपुर बाजार में किसी काम से जा रहा था। अभी वह अपने गांव से निकल कर झंडेनगर गांव के पास सड़क पर पहुंचा ही था कि कोई अज्ञात वाहन उनकी बाइक को ठोकर मार कर भाग निकला।

दूसरी तरफ अशफाक और बाइक पर पीछे बैठे सद्दाम दोनों ही सड़क पर गिर गये। जब तक लोग भाग कर मौके पर पहुंचे तब तक अशफाक की नब्ज बंद हो चुकी थी और बालक सददाम बुरी तरह से घायल होकर तड़प रहा था। ग्रामीणों ने दोनों को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने अशफाक को मृत घोषित कर दिया वहां पर सद्दाम का इलाज चल रहा है। इस संबंघ में सदर थाने के इंचार्ज तहसीलदार सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि अशफाक की अभी शा तक नहीं हुई थी। उसकी मौत से गांव वाले बेहद दुखी है।

इटवा में एक बालक मरा दो घायल

एक अन्य हादसे की मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप चालक द्धारा एक बाकइ सवार को बचाने के प्रयास में अपना संतुलन खो दिया, फलता पिकअप बगल में खेल रहे बच्चों को कुचल दिया। घटना पुरैना गांव के पास हुई। इस घटना में १० साल के आफक की घटना स्थल पर मा हो गई जबकि पड़ोसी गांव की बालिका १३ साल की ममता, ११ साल का मुजहिद गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। चालक का कोई पता नहीं है।

Leave a Reply