एसएसबी की गाड़ी व बाइक की टक्कर में गर्भस्थ शिशु समेत मां और बेटी की मौत, पति मरणासन्न
अजीत सिंह
कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के गनवरिया गांव के पास हादसे में मां, उसके गर्भस्थ शिशु तथा दो वर्ष की बेटी की मौके पर मौत हो गई। जबकि पति मरणासन्न हो गया। हादसा एसएसबी की गाड़ी से होना बताया जा रहा है। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने अलीगढ़वा मार्ग पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसएसबी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े थे। पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह के आश्वासन पर ग्रामीण माने और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिससे जाम खुल पाए। ढ़ाई घंटे जाम से राहगीरों को परेशान होना पड़ा।
बताया जा है कि कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के कर्महवा गांव निवासी अब्दुल रहमान अपनी पत्नी मशीरा खातून (27) और पुत्री अर्शिया को घर से चेकअप के लिए अलीगढ़वा टाउन जा रहा था। मशीरा की डिलेवरी होने वाली थी। उसी की डेट वगैरह जाननी थी। लगभग ३ बजे रहमान गनवरिया गांव के पास पहुंचा ही था कि पीछे से एसएसबी की गाड़ी ने टक्कर मार दिया। हादसे में मशीरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्ची और पिता को लेकर लोग अलीगढ़वा स्थित एक निजी अस्पताल पर गए। जहां बेटी को भी मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद वता चला की मशीरा का गर्भस्थ शिशु भी पेट में ही मर गया। जबकि अब्दुल रहमान गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद दोपहर लगभग ३ बजे मशीरा के शव को सड़क पर अलीगढ़वा मार्ग को जाम कर दिया। लोग मांग करने लगे की एसएसबी का बड़ा अधिकारी आए। इसी बीच पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीण माने और जाम खुला। इस संबध में कपिलवस्तु कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसएसबी कमांडेंट शक्ति सिंह ने बताया कि घटना की हमें जानकारी मिली है। बाइक गलत तरफ से आने और अनियंत्रित होने के कारण महिला रोड पर गिर गई। उसके कारण मौत हुई है।
ढाई घंटे जाम रहा मार्ग, परेशान हुए राहगीर
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गनवरिया गांव के पास अलीगढ़वा मार्ग पर जाम कर दिए। दोपहर से ३ बजे से शुरू हुआ जाम शाम ५:२७ बजे तक चला। इस दौरान दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।जिससे अलीगढ़वा तथा नेपाल जाने और आने वालों को ढाई घंटे जाम में परेशान होना पड़ा। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।