चुनाव ड्यूटी करने जाते वक्त बाइक और कार की सीधी टक्कर में सफाई कर्मी की मौत

October 12, 2015 5:39 PM0 commentsViews: 146
Share news

एम. सोनू फारुक

images“सिद्धार्थनगर से शोहरतगढ़ मार्ग पर चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम दड़ियार के पास सोमवार की सुबह बाइक और कार की सीधी टक्कर में चुनाव ड्यूटी करने जा रहे 26 वर्षीय सफाई कर्मी लालता प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गयी है। मृतक शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के परसिया गांव का निवासी है। दुर्घटना में मृतक की पत्नी मीना एवं भतीजा अजय गंभीर रुप से चोटिल है”

घटना के समय लालता प्रसाद अपनी बीबी मीना एवं भतीजे को लेकर जोगिया थाना क्षेत्र के गोनहा गांव में रिश्तेदार के यहां जा रहा था। लालता की चुनाव ड्यूटी जोगिया ब्लाक में लगी थी। अभी वह अपनी बाइक यूपी 55 पी- 4553 से दड़िहार गांव के सामने पहुंचा था अचानक सामने से आ रही बैगनआर कार यूपी 55 के- 2956 से सीधी टक्कर हो गयी।

लालता प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, मगर उसकी पत्नी और भतीजा छटककर सड़क के किनारे गिर गये। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहंुचाया। कार भी पुलिस के कब्जे में है।

Leave a Reply