बढ़नी सड़क और अवैध वसूली को लेकर सपाइयों का रास्ता जाम, तीन घंटे बाद एसडीएम ने खत्म कराया आंदोलन
– ––बौद्ध रोड को लेकर केन्द्र सरकार की लापरवाही पर जम कर बरसे विधायक प्रतिनिधि उग्रसेन सिंह
–––निसार बागी ने कहा नगर पंचायत की अवैध वसूली और गरीबों को लूटना किसी हालत में नहीं चलने देंगे
ओजैर खान
बढनी, सिद्धार्थनगर। गढ्ढे में तबदील हो चुके बढ़नीदृढेबरूआ राष्ट्रीय राज मार्ग को बनाने और नगर पंचायत द्धारा टैक्सी चालकों से अवैध वसूली के खिलाफ आज गुरुवार की दोपहर बढ़नी बस तिराहा पर सपा नेता निसार बागी की अगुवाई मे दर्जनों टेम्पो चालकों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रोड जाम किया कई घंटे के जाम के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन हुआ।
दोपहर को शुरू हुआ रास्ता जाम करीब तीन घंटे तक चला। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक और सपा नेता व निसार बागी तथा विधायक प्रतिनिधि ने केन्द्र की सरकार और नगर पंचायत प्रशासन को जम कर खरी खोटी सुनाया। इस दौरान नगर पंचायत के ईओ का भी घेराव किया गया।
विधायक प्रतिनिधि उग्रसेन सिंह ने कहा कि इस बौद्ध परिपथ से बौद्ध अनुयायी श्री लंका, वर्मा, भूटान, तिब्बत, जापान आदि देशों से कपिलवस्तु, श्रावस्ती, कुशीनगर तक भगवान तथागत का दर्शन करने आते जाते हैं । इस गढ्ढे रूपी सड़क से विदेश में हमारे देश की छवि खराब हो रही है। वैसे ये सड़क केन्द्र सरकार को बनवाना है, परन्तु मै इसे मुख्य मन्त्री जी के सामने रखूगा । कोशिश करूँगा बरसात के पहले सड़क मरम्मत हो जाय ।
सपा नेता निसार बागी ने कहा कि नगर पंचायत टैक्सी और गरीब टैंपो चालको से अवैध वसूली कर गरीबों के निवाले पर डाका डाल रहे है। इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा। वसूली नही रुकी तो दुबारा आदोलन किया जायेगा।
जाम की सूचना पर एसडीएम सुरेन्द्र नाथ मिश्र एवं सीओ शंकर प्रसाद ने आकर समस्या सुना ।एसडीएम ने ज्ञापन लेते हुए कहा कहा पैसा आ गया है। इस रोड को जल्द गढ्ढा मुक्त करके पैचिंग करवा दिया जाएगा ।
चेयर मैन पति द्वारा टैक्सी स्टेन्ड के नाम पर नगर मे दो जगहो पर कई वर्षो से किए जा रहे अवैध वसूली पर एसडीएम ने नगर पंचायत के ईओ से कहा वोर्ड लगाकर डिस्प्ले करो कि वास्तविक टैक्सी स्टेन्ड कहॉ है और दूसरा स्पष्ट रेट वोर्ड लगाओ जिससे अवैध वसूली बन्द हो ।
टैक्सी वालों द्वारा अवैध वसूली की जोरदार शिकायत पर सीओ शोहरतगढ शंकर प्रसाद ने टैक्सी यूनियन से कहा अगर निर्धारित जगह व निर्धारित रेट से कोई ज्यादा रूपया माँगता है तो हमे बताओ हम उसे जेल भेजेगें ।
उक्त रोड जाम में मुख्य रूप से युवा नेता इमरान खान, खुशहाल सिंह, रमजान खान, असलम खान, बच्चा यादव, गुलाम गौस, मो इसराइल, शेखर पान्डेय, आशीष राज आदि तमाम लोग शामिल रहे ।