रास्ता जाम करने वाले आधा दर्जन युवक भेजे गये जेल

November 20, 2016 12:43 PM0 commentsViews: 326
Share news

आकाश कुमार

12
सिद्धार्थनगर। सदर थाना में परसों रास्ताजाम कर रहे 6 युवकों को सदर थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया है। यह लोग  खराब सडक की मरम्मत को लेकर रास्ता जाम कर रहे थे। अभी पुलिस कुछ अन्य लोगों की शिनाख्त में लगी हुई है।

वांछित अभियुक्तों में अरूण जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल निवासी थरौली, अकबाल अहमद पुत्र तज्जू नाई निवासी दतरंगवा, अल्ताफ अहमद पुत्र मो. इदरीस, जावेद अहमद पुत्र इसरार अहमद, सय्यद महशर अली पुत्र नौशाद, मन्नू जायसवाल पुत्र जुगनू प्रसाद जायसवाल निवासी पोखरभिटवा को पुलिस द्वारा जेल भेजा गया।

480 शीशी शराब व बाइक समेत गिरफ्तार

एक अन्य समाचार के अनुसार थाना लोटन अंतर्गत शुक्रवार की शाम पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चेकिंग के दौरान नेपाल की तरफ से आ रहे एक मोटरसाईकिल यूपी 624456 जांच के दौरान 480 शीशी नेपाली शराब बरामद की गयी। मोटर साईकिल सवार थानांतर्गत कस्बा लोटन निवासी सुरेंद्र पुत्र नंदलाल जायसवाल के खिलाफ मुकदमा संख्या-1665/16 धारा 60 आबाकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply