देश में मीडिया और विपक्ष की भूमिका शर्मनाक, खामियाजा भुगतेगा पूरा देश- क़ाज़ी इमरान
एम.आरिफ
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। वर्तमान समय में देश आर्थिक आपातकाल के दौर से गुज़र रहा है और ऐसे में लोकतंत्र का एक मज़बूत स्तम्भ यानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया देश के साथ न्याय नहीं कर रहा है। साथ ही साथ केंद्र में विपक्ष की भूमिका भी लोकतंत्र की आत्मा को आहत करने वाली है।
उक्त बातें आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वांचल) इं क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने कही। आप नेता ने नोटबन्दी के पूरे मामले को भाजपा और कांग्रेस के बीच की मैच फिक्सिंग करार दिया।
इमरान लतीफ़ ने कहा कि मोदी जी और राहुल जी ने आपस में बैठक करने के बाद राजनैतिक दलों को हर तरह के आर्थिक अपराध करने की छूट दे डाली। देश की आम जनता को अपनी गाढ़ी कमाई की एक एक पायी का हिसाब देना है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस अपने हज़ारों करोड़ के काले चंदे का हिसाब नही देंगे।
आप नेता क़ाज़ी इमरान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को “पप्पू” संबोधित करते हुए कहा कि नोटबन्दी के मामले में कांग्रेस का पप्पू आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की नक़ल कर रहा है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए इमरान ने कहा कि मोदी जी द्वारा सहारा और बिरला से लिए घूस का ज़िक्र अरविन्द केजरीवाल बीते काफी दिनों से कर रहे हैं, लेकिन किसी भी चैनल ने इस खबर को ख़ास तवज़्ज़ो नहीं दी, लेकिन “नकलची” राहुल गांधी को बड़ा महत्त्व दिया गया।
इमरान लतीफ़ ने कहा कि मीडिया के लोग देश के ऊपर एक के बाद एक झूठे नायक थोपना चाहते हैं। लेकिन देश की जनता अब समझ चुकी है, कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही आम आदमी के हितों की रक्षा हेतु संघर्षरत है। इसका नतीजा है कि देश भर में दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल की लोकप्रियता और विश्वसनीयता जनता के मध्य बढ़ती जा रही है।