पुलिस ने किया रूट मार्च और अवैध कब्जेदारों को जमीन खाली करने के लिए हड़काया

February 27, 2016 6:07 PM0 commentsViews: 202
Share news

अमित श्रीवास्तव

police

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मुकामी  बाज़ारो में स्थानीय थाने की पुलिस ने पुलिस ने शाम को रूट मार्च किया तथा संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की। इससे ग्रामीणों में दहशत रही। पुलिस ने अवैध कब्जेदारों को सख्त चेतावनी भी दी।

अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर सी. ओ. इटवा दीप नारायण त्रिपाठी के अगुवाई मैं हुए रुट मार्च में संदिग्ध लोगो की जाँच की गई। एकाएक बाजार में पुलिस की भारी फोर्स को देखकर लोग सहम गये। हर कोई चर्चा करने लगा कि क्या बात है।सी.ओ. के साथ थानाध्यक्ष रवि राय ने थाने और चेतिया चौकी की फोर्स के साथ चेतिया बाजार और मधवापुर में रूट मार्च किया।

मार्च के दौरान जो भी लोग मिले उनकी जमकर तलाशी ली गयी। वाहनों की भी सघन जाँच की गयी। सड़क की पटरियों पर दुकानदारोa द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटाने का सख्त निर्देश दिया गया। एक स्पताह में कब्जा नहीं हटाने पर कार्रवाई की बात कही गई।

मार्च के दौरान सी.ओ. के साथ थानाध्यक्ष रवि राय, उपनिरीक्षक बालजीत प्रसाद, राम मुकुन्द, वृजवासी राम साहनी, कांस्टेबल मनमोहन, अमरनाथ, रामनरायन, राम मिलन, मैराज, सुभाष,राकेश पान्डेय, उमाशंकर, चंद्रकेश, बैजनाथआदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply