योगी सरकार में बेगुनाहों को ठोंक रही पुलिस- अखिलेश यादव
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के कोड़रा ग्रांट के टोला इस्लाम नगर में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में सूबे की पुलिस मनमानी करने पर उतारू हो गई है। पुलिस अपराधियों से डर रही है। और बेगुनाहों को गोली मार दे रही है। वर्तमान पुलिस एक जाति विशेष को खासकर अपना निशाना बना रही है। कोड़रा ग्रांट के इस्लाम नगर की घटना तो बानगी मात्र है। इससे पहले गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी, चंदौली एवं ललितपुर में पुलिस ने बेगुनाहों पर दबंगई दिखाई है।
अखिलेश यादव कोड़रा ग्रांट के टोला इस्लाम नगर में पुलिस की गोली लगने से रोशनी नामक महिला की मौत के सिलसिले में मृतका के परिजनों से मिलने के पश्चात कहा कि इस प्रकरण में पुलिस ने बहुत ही गलत कदम उठाया है। इसका निष्पक्ष जाँच कराने के साथ पीड़ित को हर संभव मदद दिलाने का काम करेंगे।
इस दौरान पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व विधायक माता प्रसाद पांडेय, पूर्व सांसद आलोक तिवारी, पूर्व एमएलसी सनी यादव, विधायक सैयदा खातून, पूर्व विधायक लालजी यादव व विजय पासवान, अजय चौधरी, उग्रसेन सिंह, विभा शुक्ल, चिंकू यादव, कमरुजमा खान, मोनू दूबे, जोखन चौधरी, अंबिकेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र शर्मा, विजय यादव, चंद्रमणि यादव, सोनू यादव, कलाम सिद्दीक़ी, कलाम खान व राम सेवक लोधी मौजूद रहे।