होली के दिन बनगंगा में डूबे तीनों छात्रों को दी गई विनम्र श्रद्धाजंलि

March 11, 2023 8:38 PM0 commentsViews: 233
Share news

अजीत सिंह 

 

सिद्धार्थनगर। रोटरी क्लब के तत्वावधान में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शोक सभा आयोजित हुई। इस मौके पर बीते दिनों होली पर्व के मौके पर वानगंगा नदी में डूबने से हुई तीन छात्रों की मौत पर गहरा दुख जताया गया। अंत में सामूहिक रूप से तीनों बच्चों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

रोटरी क्लब के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर तेतरी बाजार में आयोजित शोक सभा में होली त्योहार के दिन नहाने गए तीन बच्चों उज्जवल मणि त्रिपाठी, विक्की सिंह, अजीत सिंह की मौत पर शोक संवदेना व्यक्त किया गया। ससमूहिक रूप से दो मिनट मौन रहकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य कृष्णदेव पांडेय, रोटरी क्लब के अरूण कुमार प्रजापति, कैलाश मणि त्रिपाठी, राणा प्रताप सिंह, डॉ. अरुण त्रिपाठी, रामशंकर पांडेय, सुजीत जायसवाल, राम करन गुप्ता, डॉ. रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अम्बरीश यादव, राजेश मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, पंकज सिद्धार्थ, त्रिभुवन पांडेय, राधेश्याम, सुधीर आचार्य, राकेश मणि त्रिपाठी विक्की रस्तोगी, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply