रोटरी क्लब की ओर से निकाली गई बाइक तिरंगा रैली, स्कूली बच्चों में झंडा व मिठाई बंटा

August 11, 2022 6:08 PM0 commentsViews: 255
Share news

प्राथमिक विद्यालय सनई खुर्द में बच्चों के बीच तिरंगा झंडा एवं मिष्ठान का वितरण हुआ

 

अजीत भईया

फोटो- बाइक रैली में शामिल रोटरी क्लब के पदाधिकारी

सिद्धार्थनगर। हर घर तिरंगा अभियान के प्रति समाज के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर बाइक तिरंगा रैली निकाली गई। रैली नौगढ़ ब्लाक परिसर से शुरू होकर सनई स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुई। इस दौरान भारत माता की जय, वंदेमारतम आदि नारों की गूंज रही।

भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुवार को रोटरी क्लब के तत्वावधान में एक बाइक तिरंगा रैली निकाली गई। क्लब के उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव और सचिव डॉ. अरुण कुमार प्रजापति की अगुवाई और स्वच्छता प्रकोष्ठ के निदेशक सुजीत जायसवाल के संयोजकत्व में रैली का शुभारंभ नौगढ़ ब्लाक परिसर से हुई।

फोटो- प्राथमिक विद्यालय सनई में बच्चों को जागरूक करते रोटरी क्लब के पदाधिकारी

रैली सिद्धार्थ तिराहा, बांसी तिराहा से विकास भवन, कलेक्ट्रेट होते हुए सनई चौराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के समक्ष समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े आाजदी के 75वें वर्षगाठ अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के प्रति जागरूक किया गया। इस बीच रोटरी क्लब की ओर से प्राथमिक विद्यालय सनई खुर्द में बच्चों के बीच झंडा एवं प्रधानाध्यिपका किरन उपाध्याय, आरती गोसाई, फूलमती, आरती यादव आदि की उपस्थित रही। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय सनई लगड़ी में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गुप्ता की अगुवाई में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूक किया गया।

इस दौरान एसएसबी के सहायक कमांडेंट शक्ति सिंह समेत जवानों के बीच अभियान की सफलता के लिए चर्चा हुई। मौके पर सहायक अध्यापक प्रार्थना मिश्रा, सतीश चंद्र उपस्थित रहे। विविध कार्यक्रमों में रोटेरियन डॉ. गोविंद प्रसाद ओझा, राम करन गुप्ता, अरुण त्रिपाठी, फरीद अहमद सल्फी, शेषमणि प्रजापति, शुभम श्रीवास्तव, विकास पांडेय, पंकज पासवान के अलावा विनयकांत मिश्रा, उपेंद्र श्रीवास्तव की उपस्थित रही।

Leave a Reply