लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान होना आवश्यक- सीडीओ पुलकित गर्ग

February 21, 2022 5:06 PM0 commentsViews: 227
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लोकसभा चुनाव 2019 की अपेक्षा इस बार विधानसभा 2022 के चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक होने को लेकर प्रशासिनक अमले के साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने भी कदम बढ़ा दिए हैं। कंपोजिट स्कूल मधुबेनिया में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने परिवार के वोटरों को मतदान के करने के प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया।

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बर्डपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय मधुबेनिया में रोटरी क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बच्चों को परिवार में मतदान करने वाले सदस्यों को प्रेरित करते हुए तीन मार्च को बूथों तक पहुंचने का संकल्प दिलाया। सीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान होना आवश्यक है। भारत के नागिरकों के लिए तीन मार्च का दिन गौरवपूर्ण होगा, जहां अपने एमएलए चुनने के लिए एक मत का काफी महत्व होगा। उन्होंने रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना भी की।

ग्राम पंचायत के प्रधान वजहुल कमर ने कहा कि पंचायत के मतदाताओं में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। ऐसे में बच्चों को शपथ दिलाकर उनके परिवार को प्रेरित करने की मुहिम निश्चय ही रंग लाएगी। इस दिशा में रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयास का मैं स्वागत करता हूं और भविष्य में मैं भी शात प्रतिशत योगदान करूँगा।

इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव अरुण कुमार प्रजापति ने सभी के प्रति आभार जताया और कहा कि प्रशासन के सहयोग से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास हो रहा है। खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल, ग्राम पंचायत सचिव सुजीत जायसवाल के देखरेख में संपन्न कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक शब्बीर अनवर अंसारी, रोटरी क्लब के राम करन गुप्ता, गोविंद प्रसाद ओझा, संतोष श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, नितेश पांडेय, सेवा निवृत्त कर्मचारी अवधेश यादव, शिक्षक सारिका श्रीवास्तव, ममता गुप्ता, शारदा श्रीवास्तव, कृष्ण कुमारी आर्या, किरन दुबे, विंध्यवासिनी गुप्ता की उपस्थिति थी।

Leave a Reply