रोटरी क्लब ने आयोजित की रक्तदान शिविर, सांसद पाल रहे मौजूद
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष के रूप में आज रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर की तरफ से दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 8 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें से 5 नागरिक एवं 3 एसएसबी के जवान सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष सांसद डुमरियागंज जगदंम्बिका पाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर एवं प्राचार्य माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर डॉ. एके झा, प्रभारी ब्लड बैंक डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी, रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, सचिव अरूण कुमार प्रजापति, ब्लड डोनेशन प्रभारी एवं स्वास्थ्य निदेशक गोविंद प्रसाद ओझा, सुजीत कुमार जायसवाल, रामकरन गुप्ता, कैलाश मणि त्रिपाठी, शेषमणि प्रजापति, अरूण कुमार त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, नितेश पाण्डेय, अभय श्रीवास्तव, फ़रीद अहमदसल्फ़ी सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर ब्लड डोनेशन करने वालों में परसा सुकूरूल्लाह के संत कुमार, नौगढ़ के पंकज पासवान, बसडीलिया के उपेंद्र नाथ पांडे, महूलानी के सुनील कुमार पांडे, गोरखपुर के मृत्युंजय सिंह एवं एसएसबी के जवान रामकृष्णनंद सिंह, विष्णु कुमार और प्रकाश के सम्मिलित रहें। इसमें ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन विजय लक्ष्मी, आँचल श्रीवास्तव, अकबर अली खान, हरीश कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी रोटरी क्लब के सचिव अरुण कुमार प्रजापति ने दी।