रोटरी क्लब के सदस्यों से वन मंत्री का संवाद, पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ में योगदान देने की अपील

June 16, 2022 4:59 PM0 commentsViews: 151
Share news

एक जुलाई से वृहद वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए आगे आने का आह्वान

 

अजीत सिंह

फोटो- वन मंत्री के जूम मीटिंग में शामिल रोटरी क्लब के पदाधिकारी व डीएफओ

सिद्धार्थनगर। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने लखनऊ स्थित कार्यालय से जूम मीटिंग के जरिए सभी जिलों के वन विभाग कार्यालयों से रोटरी क्लब के पदाधिकारियों से संवाद किया। वन मंत्री ने एक जुलाई से वृहद वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। कहा कि पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ के नारे को सार्थक बनाने में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों की अहम भूमिका हो सकती है।

गुरुवार को सुगह 11 बजे से जूम मीटिंग के माध्यम से वन विभाग के कार्यालयों में उपस्थित रोटरी क्लब के पदाधिकारियों से प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में नए-नए वैक्टीरिया, तापमान बढ़ने से ग्लेशियर के बढ़ने और फिर बाढ़ की संभावनाओं से इंकार नहीं किकया जा सकता।

ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार हर स्तर पर प्रयास कर ही रही, पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से शुरू हो रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान में सभी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ के नारे को आम आवाज देने की कोशिश हो।

वन मंत्री ने कहा कि दो साल तक रखवाली करने वाले ही पौधरोपण करें, अन्यथा ऐसे पौधरोपण से कोई फायदा नहीं है। मीटिंग के दौरान जिले के चार्टर सचिव अरूण कुमार प्रजापति ने मंत्री का बुद्ध की धरती से स्वागत करते हुए संगठन की ओर से तैयार कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग चंदेश्वर सिंह, रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply