RSS स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद पाल ने निकाला भव्य पथ संचलन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर आज हेडगवार नगर, बस्ती में श्री विजयदशमी उत्सव एवं विराट पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद जगदंबिका पाल ने किया।
विजयदशमी उत्सव का शुभारंभ मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों ने गणवेश में अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। भव्य विराट पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए, जिनका नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राष्ट्र निर्माण, सेवा और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किया है। आज संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक भारत माता के गौरव, एकता और अखंडता के लिए समर्पित है। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन, शिक्षाविद् एवं व्यापारी वर्ग के लोग उपस्थित रहे। विजयदशमी उत्सव का समापन राष्ट्रगीत एवं देशभक्ति के नारों के साथ हुआ।





