अनोखा प्रेम- पत्नी व चार बच्चों को छोड़ साली के साथ जीजा हुआ फरार, साली के भी तीन बच्चे

December 22, 2023 12:39 PM0 commentsViews: 1015
Share news

बेचारी राधा अकेले अपने व बहन के सात बच्चों के पालन पोषण का कैसे उठायेगी

बोझ, पथरा थाने में लगाई कार्रवाई की गुहार, थानाध्यक्ष ने दी कार्रवाई की सांत्वना

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के चार बच्चों का पिता अपनी साली को लेकर फरार हो गया। उसकी साली भी तीन बच्चों की मां है। घटना से पीड़ित पत्नी ने पुलिस में तहरीर देकर पति पर अपनी बहन को लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रेम रोग इस इस वायरस से दो-दो परिवार तबाही की कगार पर आ ख़ड़े हुए हैं, दूसरी तरफ यह अनोखा प्रेम प्रसंग पूरे इलाके में चटखारे लेकर बयान किया जा रहा है।

पथरा थाना क्षेत्र  के भतीजावापुर गांव की एक 37 वर्षीय महिला ने बृहस्पतिवार को पत्र थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष को शिकायत पत्र सौंपा। उसने तहरीर में बताया है कि 20 दिसंबर को उसका पति अपनी साली के साथ चार बच्चों को छोड़कर फरार हो गया। अब इन बच्चों की परवरिश कौन करेगा। बता दें कि साली भी जीजा के साथ अपने तीन बच्चों को छोड़ कर गई है। वर्तमान में सभी सातों बच्चे परित्यक्ता पत्नी के साथ ही रह रहे हैं।

पूरी घटना के बारें में गांव वालों की चर्चा के अनुसार जो कहानी सामने आई है उससे पता चलता है कि भतीजवापुर निवासी मुकेश की 37 व वर्षीय पत्नी राधा के बीच उसकी 32 वर्षीया साली प्रभा चार पाच साल पहले आई थी। दरअसल प्रभा का पति मुम्बई रह कर कमाता है। प्रभा सुंदर थी। वह करीब के गांव में ही ब्याही थी। वह अक्सर अपनी बड़ी बहन से मिलने आती थी। इसी दौरान जीजा साली की आंख लड़ गई। लेकिन लोग कहते हैं न कि इश्क और मुश्क छिपाये नहीं छिपते। आखिर उन दोनों का प्रेम सम्बंध उजागर हो ही गया।

चर्चा के अनुसार जब मुकेश की पत्नी राधा ने जीजा साली के इस रिश्ते पर आपत्ति की तो दोनों में मनमुटाव हो गया। मुकेश आये दिन राधा को मारने पीटने लगा। इसी बीच एक दिन मुकेश अपनी साली के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया गया। इस प्रकार पति पत्नी के बीच कलह और भी बढ़ गई। आखिर अपने अपने बच्चों को घर पर छोड़ कर बुधवार को जीजा साली फरार हो गये। जिसकी तहरीर मुकेश की पत्नी राधा ने गुरुवार को पथरा थाने में दी।

इस बारें में पता चला है कि अपने चार बच्चों के साथ भागने वाली बहन प्रभा के तीन बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा राधा पर आन प़ड़ा है। क्यों कि घर से भागी बहन के बच्चों को पालने वाला कोई और नहीं है। घटना के बारे में पीड़ित पत्नी राधा ने पुलिस से केस दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पथरा बाजार मीरा चौहान ने बताया की महिला ने तहरीर दी है, जिसकी जांच की जा रही है, जल्द ही दोनों को ढूंढ निकाल कर कार्रवाई की जायेगी।

नोट— घटना से संबंधित तीनों पति पत्नी और साली के नाम सामाजिक कारणों से बदल दिये गये हैं।

 

 

 

Leave a Reply