देखें विडियोः सांपों की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग को सौंपे गये
निजाम जिलानी
ककरहवा, सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा के ककरहवा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 43वीं वाहिनी के जवानों ने रविवार को अवैध रूप से तस्करी कर भारत से नेपाल ले जाये जा रहे जा रहे एक अजगर तथा एक कोबरा प्रजाति के सांपों के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा है। पकड़े गये सांपों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
कम्पनी निरीक्षक कपिल देव ने बताया कि एसएसबी के जवान पिलर संख्या 36 के पास गश्त पर थे। इसी बीच दो संदिग्ध व्यक्ति साइकिल द्वारा भारत से नेपाल जाने के कोशिश में लगे थे। जवानों ने शक होने पर जांच की तो उनके पास से एक अजगर व एक कोबरा प्रजाति के सांप बरामद हुए। व्यक्तियों की पहचान उसका थाना क्षेत्र के सेखुई निवासी असलम तथा महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गजपति निवासी मो० रजा के रूप में हुई।
पकड़े गये व्यक्ति पर वन विभाग अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सांपों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। टीम में इंस्पेक्टर कपिल देव पटेल, मुख्य आरक्षी एच०केशवन, राजू कुमार, आरक्षी जसवीर सिंह शामिल रहे। ज्ञात रहे कि अब क्ष्ऋोत्र में सांपों की तस्करी भीर सामने आने लगे हैं।