सचिव ने प्रधान को गुमराह कर निकाले लाखों रुपये, प्रधान ने की सीडिओ से शिकायत

September 2, 2022 8:51 AM0 commentsViews: 460
Share news
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विकास खंड इटवा के ग्राम बबूरहा के प्रधान राजबहादुर ने गांव में तैनात सचिव पर बिना किसी बिल, मेजरमेंट और अनुबंधित फर्म के बजाय दूसरे फर्म पर फर्जी तरीके से ₹766957 रुपये निकालने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में सीडीओ और वीडियो को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र में प्रधान राजबहादुर ने आरोप लगाया है कि ग्राम सचिव नियाज ने बिना मेजरमेंट और बिना बिल बाउचर प्राप्त किए ही उक्त रुपए का भुगतान कर लिया गया है। उन्होंने कहा है कि उनके और पंचायत सहायक के मानदेय निकालने की बात कहकर उनसे प्रथम खाते का डोंगल लगाने को कहा उन्होंने डोंगल लगाने के बाद में भुगतान का वाउचर व एमबी बिना होने की जानकारी मांगी तो सचिव ने डीपीआरओ के मौखिक आदेश का हवाला दे दिया।
आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत को मटेरियल आपूर्ति करने के लिए अनुबंधित फर्म के बजाय दूसरे फर्म के नाम भुगतान कर दिया है। वीडियो राजकुमार ने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सचिव मोहम्मद नियाज का कहना है कि गांव में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण हुआ था जिसे पूरा करने के लिए उच्च अधिकारियों की ओर से बार-बार दबाव दिया जा रहा था मैंने कई बार कहा तो ग्राम प्रधान कार्य करवाने के लिए सहमत हुए। इनकी सहमती पर इनसे डोंगल लगवाया गया और भुगतान प्राप्त करके निर्माण कार्य शुरू कराया गया।

Leave a Reply