जिला पंचायत सदस्य ने सड़क निर्माण में लगाया धांधली का आरोप

December 21, 2017 12:28 PM0 commentsViews: 805
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला पंचायत सदस्य महेश कन्नौजिया ने जिला पंाचायत के अपर मुख्य अधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखकर शिकायत किया है कि उनके क्षेत्र में विभाग के अवर अभियंता गौरव कुमार से बार बार कहने के बावजूद उनके द्वारा मानक के विपरीत सड़क का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। उक्त मार्ग का भुगतान बगैर सत्यापन के न किया जाय।

विकास खण्ड लोटन के पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत के वार्ड सं. 48 से जिला पंचायत सदस्य महेश प्रसाद कन्नौजिया ने मंगलवार को विभागीय अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि सिकरी बखरिया से गढ़मोर मार्ग पर मानक के विपरीत पैच मरम्मत का कार्य हो रहा है। जो कत्तई बर्दाश्त  नहीं किया जायेगा।

वार्ड सदस्य महेश कन्नौजिया का कहना है कि कार्य को आगड़न के अनुरूप कराया जाय। और जब तक अपर मुख्य अधिकारी द्वारा कार्य स्थल पर आगड़न के साथ सत्यापन न किया जाय तब तक उस मद में भुगतान भी न किया जाय। क्यों कि उक्त सड़क के अवर अभियंता से बार बार कहने के बाद भी कार्य काई सुधार नहीं हो रहा है।

Leave a Reply