ग्रामीणों के साथ पूर्ति कार्यालय पहुंचे सदर विधायक, अफसर और कर्मचारियों को बताया घूसखोर
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। एक तरफ जहां केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबो को खाद्य सुरक्षा की गारन्टी के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाकर लोगो को इस योजना का लाभ देने के लिए प्रयास कर रही है। वही सिद्धार्थनगर जिले के जिला पूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा को तार तार करने मे लगे है।
मंगलवार को इसकी एक बानगी सिद्धार्थनगर के पूर्ति कार्यालय पर देखने को मिली है। जहां राशन कार्ड के लिए कई गांवों के ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि पहले इनके नाम से राशन कार्ड विभाग ने बनाया था, मगर एक दो बार उन्हे राशन भी मिला, लेकिन अब इनका नाम सूची से हटा दिया गया।
ग्रामीणों द्वारा हंगामें की सूचना पर सपा के सदर विधायक विजय पासवान भी जिला पूर्ति कार्यालय पर पहुचे और प्रदर्शन कर रहे लोगो से उनकी समस्या की जानकारी ली। लोगो ने विधायक से शिकायत की कि पूर्ति कर्मी पैसा लेकर राशन कार्ड बना रहे है जो पैसा दे रहा है यहां उसका राशन कार्ड बनाया जाता है। पात्रो को खाद्य सुरक्षा का लाभ नही मिल पा रहा है।
इस पर विधायक ने जिला पूर्ति अधिकारी को बुलाकर वार्ता की। विधायक ने पूर्ति विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह के अधिकारी ही सपा सरकार को बदनाम कर रहे है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने इन आरोपो निराधार बताया और कहा कि पूर्ति कर्मी सरकार की मंशा के अनुरुप ही कार्य करते हैं।