स्वाधीनता दिवस पर साधूशरन कन्या कालेज व तौहीद पब्लिक स्कूल पर लहराया तिरंगा

August 17, 2024 12:21 PM0 commentsViews: 265
Share news

निजाम जीलानी

तौहीद पब्लिक स्कूल पर घ्वजारोहण का दृश्य

सिद्धार्थनगर। स्वधीनता की 78 वीं वर्षगांठ पर जिले के सभी सरकरी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराकर तथा देश क शहीदों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस मौके पर साधू शरन कन्या इंटर कालेज परसौना तथा तौहीद पब्लिक स्कूल सोहांस खास में भी ध्वजा रोहण कार्यक्रम हुआ।

साधू शरन इंटर कालेज पर धवजारोहण कार्यक्रम

इस अवसर पर प्रातः 9 बजे तौहीद पब्लिक स्कूल सोहांस खास, विकास खंड उसका बाजार में प्रबन्धक मोहम्मद फैसल सिद्दीकी द्वारा विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। ध्वजारोहण के अवसर पर विद्यालय की कोषाध्यक्ष हफ्सा हाशमी, प्रधानाध्यापिका रशीदा बानो सिद्दीकी व विद्यालय के सभी छात्र व छात्रायें उपस्थित थे।

प्रबन्धक मोहम्मद फैसल सिद्दीकी द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान का गायन हुआ। प्रबन्धक मोहम्मद फैसल सिद्दीकी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चो व शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी। यह आजादी हमारे देश के अमर शहीदो द्वारा दी गयी कुर्बानियों के बाद प्राप्त हुई है। हम सभी देशवासी आज के दिन खुशी मना रहे है। अन्त में प्रबन्धक ने विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं और विद्यालय के बच्चो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मिस मदीहा, मिस कौसर, तुलिका देवी, गीता देवी, मिस जूही, मिस साफिया, मिस तबस्सुम, मिस शाहिना, मिस समीरा हाशमी, मिस आसिया, मिस नाज़िया, मिस हबीबा, मिस नग़मा, आदि उपस्थित रही।  विद्यालय मे राष्ट्र भक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।

इसी प्रकार विकास खंड लोटन के साधू सारण सिंह कन्या इंटर कालेज परसौना में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि अजीत सिंह द्वारा झंडा रोहण किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि अजीत सिंह ने उपस्थितजनों को आजादी की शुभकामनाएं दीं तथा लोगों से राष्ट्र निर्माण के लिए सतत प्रयत्न का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बीते 7 दशकों में देश ने विश्व में बहुत प्रतिष्ठा अर्जित की है। लेकिन हमे और भी आगे जाना होगा।

विशिष्ट अतिथि और विद्यालय के प्रबंधक संजीत सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आजादी हमारे हजारों पूर्वजों के बलिदान के पश्चात मिली है। अतः इसे संभल कर रखना होगा तथा देश के विकास के लिए सभी को प्रयत्नशील रहना होगा।

कार्यक्रम में ग्राम सभा के प्रधान हजारी गुप्ता, विकास सिंह “गल्लर”, विपिन सिंह, बलराम सिंह, संतोष पाण्डेय, सोनू सिंह, कुक्कू सिंह, टिल्लू सिंह, पूर्व प्रधान श्यामबदन विश्वकर्मा, डा. सोमन प्रसाद आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा आजादी के कई गीत व मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत किया गया।

 

Leave a Reply