शासन ने सभी जिलों से सफाईकर्मियों का पूरा डाटा मांगा, सिद्धार्थनगर में खलबली

January 5, 2018 4:02 PM0 commentsViews: 748
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। ‘ यूपी शासन ने सिद्धार्थनगर समेत सूपी के सारे जिेले के सफाईकर्मियों का डाला तांगा है। इस आदेश के बाद सिद्धार्थनगर  प्रशासन में  खलबली मच गई है। ज़िले के डीपीआरओ कार्यालय में सफाईकर्मियों का डाटा खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि शासन सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गोपनीय जांच कराना चाह रही है।

जानकारी के मुताबिक  सफाई कर्मियों से ही डीपीआरओ कार्यालय में सरकारी फाइलों से डाटा फीड कराया कराया जा रहा है। सफाई कर्मियों के डेटऑफ  बर्थ से लेकर एजुकेशन और कब से हुई नियुक्ति तक का डाटा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।  सूत्रों के मुताबिक डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह को भी नही मालूम कि आखिर शासन ने सफाईकर्मियों का डाटा किस लिए मांगा है ।

बड़ा सवाल क्या 2009 से अबतक शासन के पास नही था सफाई कर्मियों का डाटा।सूत्रों की माने तो योगी सरकार सफाई कर्मियों के नियुक्ति की गोपनीय जोच  करा रही है।

 

Leave a Reply