विकास अधिकारी का वेतन कटा, कई सफईकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई, तीन सस्पेंड हुए

August 6, 2020 3:02 PM0 commentsViews: 718
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। गत दिवस श्रम उपायुक्त एवं जिले के डीपीआरओ द्धारा अलग अलग किये गये औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाये जाने पर एक सहायक विकास अधिकाररी का वेतन काटा गया। इसके अलावा पांच सफाईकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की गई तथा ती सफाईकर्मी सस्पेंड कर दिये गये।

प्राप्त विवरण के अनुसार उपायुक्त श्रम रोजगार, सिद्धार्थनगर द्वारा ग्राम पंचायत सिरसिया, मुर्गिहवा एवं अमौना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री निवास सिंह अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा उनके द्वारा बिना किसी अवकाश अथवा स्वीकृति के अनुपस्थित रहने के कारण जिला पंचातय राज अधिकारी आदर्श कुमार ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री निवास सिंह का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें सफाईकर्मी शिवपाती तथा नरेन्द्र लोधी ग्राम हरैया नानकार, विकास खण्ड-बांसी, प्रेमसागर, ग्राम मल्हवार, विकास खण्ड भनवापुर, हग्गन, ग्राम मनभरिया, विकास खण्ड-खुनियावं तथा सफी मो, विकास खण्ड खुनियाव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही तथा मनोज कुमार, ग्राम-गैसड़ा विकास ख्रण्ड-खुनियावं, रहीमुद्दीन, ग्राम-सिरसिया राजा, विकास खण्ड-जोगिया तथा कुसुम देवी, ग्राम-सेमरी वनकटिया विकास खण्ड-भनवापुर को जिला पंचायत राज अधिकारी, सिद्धार्थनगर द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाये जाने का निर्देश भी दिया गया है।

Leave a Reply