खाकसार को मिला उत्कृष्ट “कमाल यसुफ़ मलिक” सम्मान
डीयू के प्रोफेसर नूर मोहम्मद व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी द्वारा मिला शॉल व स्मृतिचिन्ह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विभिन्न समाजसेवी, शैक्षणिक व खेलकूद आदि संगठनों से जुड़े स्वतंत्र पत्रकार व जेएसआई स्कूल पचपेड़वा बलरामपुर के फाउंडर प्रबन्धक सग़ीर ए खाकसार को “ कमाल यूसुफ मलिक उत्कृष्ट सेवा सम्मान ” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर नूर मुहम्मद व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी द्वारा प्रदान किया गया।
यह सम्मान उन्हें डुमरियागंज स्थित मौलाना आज़ाद पीजी कालेज के परिसर में देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आयोजित कालेज के रजत जयंती समारोह में दिया गया। खाकसार फिलवक्त शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी यूपी के अध्यक्ष जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सह संयोजक, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष व जिला ओलंपिक संघ सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष हैं।
इसके अलावा महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था वीमेन पावर फाउंडेशन सिद्धार्थनगर के को ऑर्डिनेटर भी हैं। इसके पूर्व उन्हें जुबली पोस्ट मीडिया समूह द्वारा श्रेष्ठ संवाददाता डिजीटल का पुरस्कार “चेंज मेकर ऑफ द ईयर नेशनल अवार्ड्स” भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड्स प्रदान किया जा चुका है। इस प्रोग्राम के ऑर्गनाइज़र इरफान मलिक रहे। अवसर मौलाना आज़ाद पीजी कालेज के मलिक कमल यसुफ़ गेट के लोकार्पण का रहा।





