साहित्य संगम के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
हिंदी दिवस के अवसर पर नवस्थापित संस्था के गतिविधियों का आगाज
जिले के साहित्यकारों, रचनाकारों को नई ऊंचाई प्रदान करेगा साहित्य संगम
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद की नवोदित साहित्यिक संस्था साहित्य संगम के तत्वावधान में आयोजित समारोह में जिला कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। हिंदी दिवस के अवसर पर जिले में नवस्थापित इस साहित्यिक संस्था के माध्यम से साहित्यकारों, रचनाकारों को नई ऊंचाई प्रदान करने का संकल्प लिया गया।
गुरुवार रात शहर के मधुकरपुर स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में साहित्य संगम के पदाधिकारियों को उपजिलाधिकारी सदर डॉ. ललित कुमार मिश्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष डॉ. सीमा मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियाज कपिलवस्तुवी, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल, राम करन गुप्ता, सलमान आमिर, कैलाश मणि त्रिपाठी- उपाध्यक्ष, महामंत्री संतोष श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री डॉ. विनयकांत मिश्र, संगठन मंत्री विजय कृष्ण नारायन सिंह, डॉ. रवि प्रकाश श्रीवास्तव, सह संगठन मंत्री किरनलता सिंह, शुभम श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पंकज पासवान, मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा मुख्य रूप से शामिल थे।
इसके अलावा कृष्ण कुमार मिश्रा, अमित शर्मा, मुकेश कुमार, राजेश शर्मा, अभय श्रीवास्तव, सद्दाम खां, राम स्वरूप अग्रहरि, साधना श्रीवास्तव और शारदा रावत ने बतौर सदस्य शपथ लिया। इस मौके पर बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता अखंड प्रताप सिंह, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अजय कसौंधन, संस्था के संरक्षक डॉ. शरदेन्दु त्रिपाठी, गंगेश कुमार मिश्र, राणा प्रताप सिंह, दिलीप द्विवेदी भी उपस्थित थे।